रविवार

चैनल लॉन्च कब होगा

चैनल लॉन्च कब होगा
----------------------------------
जय हो दोस्त !
छठ कि छुट्टी ख़त्म

अभी मौर्या टीवी दफ्तर में एक ही सवाल है जो वहां काम करने वालो को परेशान कर रहा है ! इसके पीछे वजह भी है ! दरअसल , मौर्या टीवी को पहले लोक सभा चुनाव के पहले लॉन्च होना था ! पर चैनल के असली मालिक प्रकाश झा के चुनाव लड़ने की घोषणा ने चैनल को लॉन्च नहीं होने दिया ! हलाँकि प्रकाश झा लोक जनसक्ती पार्टी की टिकट पर बेतिया से लड़े भी और हार भी गए ! हार के बाद चैनल लौन्चिंग का डेट आगे बढ़ गया और अगस्त में लॉन्च होने की इन्टरनल डिसीजन भी ले लिया गया ! पर इसी बीच चैनल पर शनि की वक्र दृष्टि पद गयी और गंडगोल नक्षत्र में पैदा हुए मालिक के छोटे भाई राहू बनकर दफ्तर में आकर बैठ गए और चैनल में मार पीट से लेकर वह सारा कुछ घट गया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी ! अब तो मौर्या टीवी के दफ्तर में यह हाल है की इसके मालिक प्रभात झा लगातार कर्मियों को छुट्टी पर भेज देते हैं ताकि कोई घटना ना घट जाय ! अभी उसी दिन की बात है की इनपुट देख रहे अशोक शर्मा ने आउट पुट देख रहे डीऍम राजेश की ऐसी की तैसी कर दी ! राजेश कुछ बोलते तो बांह चढाये अशोक उनकी पिटाई कर देते ! खबर मिली प्रभात झा को और उन्होंने छठ के नाम पर चैनल को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया !

पर प्रभात झा भी परेशान हैं ! झारखण्ड में चुनाव को टार्गेट बनाकर चल रहे मौर्या टीवी के लिए अब सवाल है कि क्या यह चैनल झारखण्ड चुनाव से पहले लॉन्च हो पायेगा ! और चैनल इस चुनाव से पहले लॉन्च नहीं हो पाया तो यह बेहिचक कहा जा सकता है कि प्रकाश झा अब यहाँ के स्टाफ को बिठा कर सैलरी देने कि स्थिति में नहीं है ! अब यह सोचना है प्रभात झा और उनकी शिखंडी फौज को जो मैदान में गए बगैर ही घर में टीवी पर चिपक कर सचिन तेंदुलकर को बल्ला घुमाने कि सलाह देता रहता है !

अभी चैनल में जो लोग है उनमे किसी के पास ऑनलाइन न्यूज़ चैनल में काम करने अनुभव नहीं है ! अब आप नहीं मानेगे तो सबका बायो डाटा पेश कर रहा हूँ !
१. प्रभात झा मालिक , अब तक सिरिअल बनाने का जिम्मा भाई ने दिया ! सारा माल डूब गया ! सुगर मिल सहित कई
कम्पनी को डूबाने का पूरा अनुभव !

२. राजीव मिश्रा प्रोजेक्ट चीफ स्विट्जर्लैंड , लन्दन , शिकागो समेत पता नहीं कहाँ कहाँ से फर्जी डिग्री लेकर अपने को ब्रॉड कास्टिंग का विद्वान मानता है ! पर मौर्या टीवी से पहले काम कहाँ किया : बी ए जी , ( जब प्रोडक्सन हाउस था ) पटना हिदुस्तान में सब एडिटर , सिने माया से सीधा मौर्या में गिरे ! ज्वाइन किया बिजनेस , प्रसार के लिए पर देखने लगे एडिटोरिअल

३. रत्नेश्वर डिप्टीएडिटर सबसे पहले पाटलिपुत्र टाईम्स में उप संपादक , नोवेल्टी के लिए नकली किताब लिखा , नोत्रेदैम में पढानेके दौरान निकाले गए , बुक फेयर में दलाली , मुंबई में नौकरी नहीं मिली तो फर्जी वाडा कर पामिस्ट बन गए अब मौर्या टीवी में , एक पेज लिखवा कर देखिये भाई

४. डी एम राजेश आउट पुट अब तक दूरदर्शन में कजुअल , पैरवी पर सीधे मौर्या में

५. अशोक शर्मा इनपुट पाटलिपुत्र टाईम्स में उप संपादक , पांच साल तक सड़क पर , जुगार के बाद हिन्दुस्तान के भागलपुर में उपसंपादक , कृपा से मौर्या में

६. अकरम अली प्रोडक्सन हेड अभी तक मौर्या में कन्फर्म नहीं ! यही वजह है कि तीन तेरह में दिन भर समय गुजारना, एनडीटीवी से फीड चुराने के कारन निकला गया , अब तक कैमरा मैन था , ठीक से लिख नहीं सकता

तो ये है मौर्या टीवी के तारणहार ! इसी कारण मौर्या कर्मी को अब भरोसा नहीं हो रहा है कि चैनल ओं एयर होगा ! क्योंकि अब तक लीज लाइन नहीं मिला , टीवी लॉन्च करने वाले आना नहीं चाहते !

वैसे एक खबर यह है कि प्रकाश झा कि फिल्म की शूटिंग नवम्बर के पहले वीक में पैक होगा और प्रकाश झा के पटना आने के बाद यह तय किया जाएगा कि चैनल कैसे और किन हाथो में दिया जाय ताकि चुनाव से पहले टीवी स्क्रीन पर मौर्या का बिगुल बजे !

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें