मंगलवार

मौर्या टीवी में सलारी बढ़ी... गार्ड हटाये गए ... नए चैनल हेड आयेंगे

जय हो
भाई जी ने अपने चैनल कर्मियों की सैलरी बढ़ाने का फैसला कर लिया है | दो दिन से पटना में मौजूद भाई जी असल में आये हैं मुख्यमंत्री से मॉल के उद्घाटन के लिए समय लेने ... इसी बीच भाई जी सैलरी बढ़ाने का फैसला कर लिया और साथ ही भाई जी का दुसरा फैसला ... चैनल के गार्डो पर बज्रपात कर दिया है ... नए फैसले के मुताबिक भाई जी ने गार्ड को एस आई एस ज्वाइन करने का हुक्म सुना दिया है ... भाई जी के इस फैसले से गार्ड नाराज़ है उनका कहना है की चैनल में गार्ड बनाने के लिए उन लोंगो ने भाई जी को तीस हज़ार रुपया दिया था |
अब गार्ड कल से नहीं दिखेंगे ... नंबर माँगने वाला गार्ड भी नज़र नहीं आयेगा पर एक नया आदमी दिखेगा ... चौंक गए ना ... तो जनाब भाई जी ने सम्पादक को बदलने का भी मन बना लिया है और नए सम्पादक के रूप में राकेश शुक्ला मौर्या टीवी को सम्हालेंगे ... पर यह कबसे यह तय नहीं है |
जय हो

चैनल ने बहुत डराया ... एन बी ए को लेटर

जय हो
हरियाणा के सिरसा के पाठक विचार मंच ने एन बी ए को एक लेटर भेजा है की कैसे चैनलों की वजह से दर्शको का जीना मुश्किल हो गया है ! हम उस लेटर को यहाँ हुबहू छाप रहे हैं
पाठक विचार मंच सिरसा (हरियाणा) सेवा में , अध्यक्ष , NBA , नई दिल्ली. मान्यवर महोदय, यह सत्य तो पूरा देश जानता है कि आप किसी भी चैनल का बाल-बांका नहीं कर सकते फिर भी आपका ध्यान दिं 10 मार्च चैनल IBN-7 , 5:30 pm को जिस प्रकार \" महामून \" को लेकर देश को डराया गया की ओर दिलाया जाता है. चैनल ने कहा,\" 19 मार्च तबाही की पूनम होगी , लहरें बेकाबू होंगी , मचेगी तबाही , धरती पर महाविनाश होगा , भूकंप का खतरा , फट सकते है ज्वालामुखी , हो सकता है भयंकर आग लग जाए , समुद्र में हलचल मचाएगा चाँद , चाँद कर सकता है तांडव , हो सकता है शहर पानी में बह जाए \". लेकिन इस घिनौनी / डरावनी चेतावनी के पाप का ठीकरा 28 मार्च को 8:00pm \" विनोद दुआ लाइव \" कार्यक्रम में चैनल NDTV india ने देश के संत , महात्माओं के सिर पर फोड़ने का स्तरहीन कार्य किया. चैनल कर्मी विनोद दुआ को संत महात्माओं पर झूठे आरोप लगाने के संस्कार कहां से मिले , माता-पिता से या कहीं ओर से ये भी हम आपके माध्यम से जानना चाहते है. दिं 30 मार्च 2011. आदर सहित , आर.के. बिश्नोई गली नo - 4 , कंगन पुर रोड , सिरसा ( हरियाणा ) विनोद नरूला , मोहित खरबन्दा , राज कुमार , नितिन चंद्रपाल , मनमीत शर्मा , राकेश ककड़ , उमेश सूर्यवंशी , गौरव राजोरा , अशोक , अभिजीत नागेन्द्र पटवा
आप अंदाजा कर लीजिये की चैनलों के खिलाफ आम लोग अब आवाज़ उठाने जा रहे हैं |