रविवार

दुआ सलाम के बाद सब ठीक है

जय हो

किसी ने ठीक ही कहा है कि राजनीती में कोई अपना पराया नहीं होता ! यह कहावत आज जमीन पर उतरा वो भी सीएम के सम्वाद कक्ष में ! एक मंच पर तीन ऐसे लोग जो एक दुसरे के जघन्य ! पर एक साथ मंच पर आये तो ऐसा लगा कभी बिछुरे ही नहीं थे ! अब लीजिये कभी दोस्त और बाद में एक दुसरे के कट्टर प्रकाश झा और सीएम नीतिश कुमार एक किताब के विमोचन के लिए संबाद कक्ष में आये ! दोनों मिले और फिर ... मौका ही नहीं दिया नीतिश कुमार ने कि गिला शिकवा दूर हो सके ! चलिए यह तो एक बात हुई ! दूसरी बात कि पत्रकार कन्हैया भेलारी काफी दिनों के बाद सीएम के सामने हाज़िर हुए ! आपको बता दूं कि विधान सभा के सीएम चैम्बर में स्टार न्यूज़ के प्रकाश कुमार के हाथो पिटने के बाद आज पहली बार सार्वजनिक हुए कन्हैया भेलारी ने सीएम के साथ प्रकाश झा कि चमचागिरी कि हद कर दी ! चलिए जो होता है वह भविष्य के लिए ठीक ही होता है ! वैसे आज प्रकाश झा काफी खुश नज़र आ रहे थे किला फतह हो गया ! सीएम से मिलवाने कि जिम्मेवारी कन्हैया भेलारी ने जो सम्हाल लिया था !

खैर , एक नयी जानकारी कि मौर्या टीवी में मुकेश कुमार को चैनल लाने कि जिम्मेवारी दी गयी है पर चैनल खुद अब प्रकाश झा देखेंगे ! क्योंकि चैनल में पहले से स्यंभू हेड बने रत्नेश्वर कि अब बैंड बजने वाली है ! प्रकाश झा ने मौर्या कर्मियों से बात करने के बाद यह फैसला दिया है कि अब चैनल के सारे लोंगो को एक परीक्षा देनी होगी उसके बाद ही उनको फिर से नौकरी दी जायेगी ! दरअसल इस डिसीजन के पीछे का सच यह है कि प्रकाश झा के सामने असित नाथ तिवारी और डीएम राजेश ने एक प्लानिग के तहत चैनल लॉन्च होने में देरी के पीछे आईटी डिपार्टमेन्ट के लोंगो को शराब पीकर आना है ! इतना सुनते ही प्रकाश झा कि भ्रीकुटी तन गयी और उन्होंने शिकायत करने वालो की मंशा को भांप कर यह फैसला दे दिया कि फिर से परीक्षा दो और नौकरी लो !

बहारहाल , संकट अब डीएम राजेश , असित नाथ तिवारी , अकरम और रत्नेस्वर के लिए है ! नए लोग तो सब फेस कर लेंगे पर इनका क्या होगा जो ना तो लिख सकते है और ना ही बोल सकते है !

जय हो