रविवार

छोटे मियां गायब

जय हो



मौर्य टीवी के पीछे एक ही है जो साथ चलता है वह है दुर्भाग्य ! अब देखिये चैनल लौंच करने की जद्दोजहद को लेकर ही इसके सुप्रीमो प्रकाश झा पटना में कैम्प किये हैं ताकि चैनल को किसी तरह लौंच कर दिया जाय पर मौर्य टीवी के दफ्तर में आते ही उन पर भी भूत सवार हो गया और अब तक मौर्य को गताल में पहुँचाने वालो की सलाह पर सात कर्मियों को निर्मम तरीके से बाहर कर दिया ! और टीवी में काम करने वालो से कहा की इन पर पहले से ही नज़र थी ! कौन सी नज़र ? खुलासा को खबर पहुँचाने पर ? या चैनल के अन्दर हो रहे बेशर्मी के खिलाफ आवाज़ उठाने पर ! ये सिर्फ माननीय प्रकाश झा ही जानते हैं !
वैसे प्रकाश झा इन दिनों अपने भाई को लेकर काफी परेशान हैं ! जब से प्रभात झा के लिए उन्होंने मौर्य टीवी का दरवाज़ा बंद किया है और गेस्ट हाउस का कमरा बंद कराया है प्रभात झा गायब हो गए हैं ! पटना में हैं ... मोबाइल पर बात होती है पर ... बानी एक जगह ... सुन सुन कर प्रकाश झा को जोरो का झटका धीरे से लग रहा है ! बारे भाई हैं तो क्या हुआ जब चाहे काम दिए और जब चाहे झोल्तंग बना दीजियेगा ये कोई बात हुई ! खैर भाई ने अब बंटाधार करने की प्लानिंग कर लिया है ! नया चैनलेले आयेंगे और ऊहो सुद्ध बिहारी में तब जुगाड़ते रहिएगा !
छोटे भाई का कहना भी एक हिसाब से ठीक ही है ! उम्र हो गयी पर भाई हैं की भरोसा ही नहीं करते ! हर जगह बेइज्जत कर दिया ! उ भी बलाकतारा के कहने पर ! अब कैसे जाएँ कही सब पूछते हैं की चैनल से निकाल दिया भाई ने ! हद पार कर दिया !
वैसे प्रभात झा कहाँ हैं इसके लिए जल्दी ही पीएंडएम एक बिज्ञापन छपवाने की तैयारी में है ! भाई लाओ... नौकरी पाओ ! और जोर से बोलो...जय हो!