
जय हो
मौर्या टीवी वाले भड़ास से डर कर तीन लाख रूपये का विज्ञापन दे आये ! समझ में नहीं आता की स्टाफ को सैलरी समय पर ना दे सकने की वजह से हमेशा शर्मिंदा रहने वाला यह टीवी आखिर किस कारण अपना विज्ञापन भड़ास को दे रहा है ! खुद बिहार झारखण्ड से विज्ञापन लाने के लिए कारपोरेट के हाथ पाऊं पकड़ने का सिलसिला चलाने वाले आखिर किस वजह से डर रहें है ! क्या प्रकाश झा ने अपना इंटरविउ छपवाने की कीमत दी है या खुलासा से बचने के लिए ही यह फैसला किया है उः तो बाद में पता चलेगा लेकिन इतना तय है की इस विज्ञापन से मौर्या टीवी को कोई फायदा नहीं दीखता है !
जय हो