शनिवार

भैया का दुर्दिन

जय हो

ग्लैमर का नशा जब कभी चढ़ता है तो आदमी का पाँव यथार्थ की जमीं से दस गज ऊपर उठ जाता है ! कुछ साल पहले ऐसा ही नशा चढा भोजपुरी के एक सिंगर को जो देखते ही स्टेज से भोजपुरिया फिल्म में छाये और फिर छोटे परदे की अन्क्रिंग में भी अपना जलवा बिखेरने लगे ! और भैया पूरी तरह ग्लैमर के नशा में डूब गए और लगे हवा में उड़ने , रेट दो लाख से पचास लाख तक पहुँच गया फिर क्या था निर्माता निर्देशक से लेकर बड़ी हस्तियो के बीच ये अपना रंग दिखने लगे और पल पल रंग बदलने लगे ! और अपने को स्वयम्भू सुपर स्टार का गुमान पले हुए इस महानुभाव का कैरियर तेल बेचने लगा ! इसका एहसास भी भाई को हुआ पर तब जब लोग इनसे कन्नी काटने लगे बस भैया हमारे धडाम से गिर पड़े ! मुह में गर्दा भरे जब भाई को होश आया तो सीधे राजनीति की तरफ भागे पर वहां भी दाल नहीं गली तो भैया फिर भागे भागे फ़िल्मी नगरिया में आ गए !

पर इस बार भैया की बोलती बन्न !यहं तो पहले से रवि किशन , दिनेश लाल निरहुआ , विनय आनंद , पवन सिंह की तूती बोलने लगी थी लिहाज़ा भैया को कुछ नहीं सूझा तो उन्होंने एक वेव साईट से मिलकर अपने नाम डाक टिकट जारी होने का शिगूफा छोडा पर जब पोल खुली तो भैया की धोती खुल गयी ! तब भैया को भोजपुरिया चैनल में महुआ में एंकरिंग की कुर्सी का सहारा मिला जैसे डूबता को तिनके का सहारा ! पर यह क्या रवि किशन ने तो वह भी हथिया लिया ! तब किसी तरह गोटी सेट कर इसी प्रोग्राम में जज बन बैठे !पर रवि किशन की मजबूत एंकरिंग ने चैनल की टी आर पी में जबरदस्त इजाफा कर दिया अब तो भैया की छाती देखिये ..........!

इन दिनों भैया के ऊपर फिल्म के लिए पैसा लगाने को कोई तैयार नहीं है तो भैया ने फोकट में सत्तू का विज्ञापन ही करने लगे और यह भी की पहले यह विज्ञापन भोजपुरी की फेमस सिंगर कर रही थी ! भैया के सत्तू के विज्ञापन में आने के बाद गायिका जी अब लिपस्टिक और लहंगा का विज्ञापन करने वाली है तो भैया ................कही आपकी नज़र भी लिपस्टिक पर तो नहीं है !

जय हो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें