रविवार

छापा रांची में हड़कंप पटना के पत्रकारों में

जय हो


डेढ़ साल सीएम क्या रह गए की अरबो के मालिक ! और महाशय मधु कोढा बननेका ख्वाब देखने वालो पत्रकारों की भी कमी नहीं है ! भाई लोंगो को पहले से ही पता था की मधु कोढा कितना उगाही कर रहे है सो बिहार के रास्ट्रीय चैनल के दिग्गज और धुरंधर भाई लोग भी रांची दौरा करने लगे ! पर भाई लोग डाइरेक्ट सीएम से ना मिलकर उनके पीएस से ही मिल कर पौ बारह कर रहे थे ! जन्म दिन की बधाई देने पटना से रांची जाते थे ...तीर्थं यात्रा भी करते थे ...... यूँ समझ लीजिये की भाई लोग चरण बंदना संस्कृति की भी रक्षा भी रांची दरबार में ही कर लेते थे ! अरे भाई करें क्यों नहीं ? अरूप के दोस्त रहे हैं ना सब ! यही तो डरने की वजह भी है की कही सी बी आई और इनकम टैक्स वाले फाइल खोज लिए तो क्या होगा !

सावधान ! आपकी तस्वीर मिल गयी है ! साथ में वह सब करते जो आप लोग करते थे छापा पड़ा तो कोई नहीं बचा पायेगा !

जय हो

1 टिप्पणी: