जय हो
यह शर्मशार करने वाली घटना पटना के गाँधी मैदान की है ... भैया चौबीस घंटे चलने वाले एक चैनल में कैमरा मैन हैं और झाजी रेपोटर से नाराज़ चल रहें है ... असल में भैया कैमरा मैन का घाव झाजी रिपोटर से पुराना है सो खार का बदला लेने का प्रोग्राम तत्काल गांधी मैदान में बना लिए और मंत्री के शपथ ग्रहण के समय ही भैया ने झाजी जो एक लोकल चैनल के ब्यूरो हेड को मा बहन कर दिया ... अब भैया झाजी पंडित तो थे नहीं सीधे एगो बल्ला उठा लिए और लगे खानदान को गरियाने ... शपथ ग्रहण देखने आये नेता दंग ... अरे इ का हुआ हो ... पर दोनों ने एक दुसरे का पता बता कर देख लेने की धमकी देना शुरू किया ... उ तो भला हो अंग्रेजी वाले झाजी का की एक दुसरे को रोका नहीं तो एक अलगे मज़ा मिलता !
रविवार
दिल की बात ... यानी ताबड़ तोड़ तेल मालिश
जय हो भाई साहेब अब समझ गए की टी टी एम के बिना कुछ नहीं हो सकता सो आजकल अपने चैनल पर एक प्रोग्राम दिखा रहे हैं ... \'दिल की बात दिमाग से\'... खुद एंकर भी हैं और दिल भी उनका ही है !एकदम नेशनल चैनल की प्रभु चावला ... रजत शर्मा ... विनोद दुआ की तर्ज पर ! चैनल पर प्रोमो चला तो लगा की भाई साहेब अपनी जुबानी अपनी गाथा सुनायेंगे ... फ़िल्मी बतिया बतियाएंगे पर जब प्रोग्राम आया तो है रे बप्पा एकदमे टी टी एम ... ताबड़तोड़ तेल मालिश ... वो भी खालिश कडुवा तेल से !अब बेचारे शेखर सुमन झाजीगिरी में फंस गए ! क्या करते अपने हिसाब से शेखर बचते रहे ... पर भाई साहेब सरसों तेल में विटामिन की गोली डाल कर मसजियाते रहे !असल में भाई साहेब को अब चिंता सता रही है ... करोडो रुपया खर्च के बाद भी सांसद नहीं बन पाए ... सोनिया के नाम पर फिल्म बेचकर राज्य सभा जाने का मामला भी फिस्स हो गया ... ले देकर अब एक ही रास्ता है ... सुशासन बाबू का चरण सो भाई साहेब चरण बंदना कार्यक्रम के लिए एक प्रोग्राम ही बना दिए !हैं ना मजेदार टी टी एम !
वैसे आपको बता दूं की भाई साहेब एक्के तीर से दू गो शिकार करने चले थे ... क्या करिएगा तीरवे भोथर था... टारगेट पर पहुँचने के पहले ही धराम से गिर गया !नकली माल से सुशाशन बाबू टी टी एम नहीं कराते है सो भाई साहेब को पता नहीं था ... मानना परेगा कभी जिगड़ी दोस्त का दावा करने वाले भाई साहेब अब टी टी एम मंत्र में महारत होना चाहते है !असल में भाई साहेब सठिया गए हैं यही कारण है की आलतू फालतू में लगे रहते हैं !
असल में भाई साहेब की समस्या गंभीर है !बिहार में कई गो प्रोजेक्ट लेकर आये ... सबके सब टांय टांय फिस्स !सुगर फैक्ट्री... बंद ...मॉल तैयार नहीं ... ठेकेदारी ठेंगे पर ... का करेंगे !
तो सायबान , भाई साहेब अब खुदे बचे प्रोजेक्ट का तेल निकालेंगे और टी टी एम का नया प्रोजेक्ट पुरे सत्ता के गलियारे में लगायेंगे ! तो भाई साहेब की...
जय हो
वैसे आपको बता दूं की भाई साहेब एक्के तीर से दू गो शिकार करने चले थे ... क्या करिएगा तीरवे भोथर था... टारगेट पर पहुँचने के पहले ही धराम से गिर गया !नकली माल से सुशाशन बाबू टी टी एम नहीं कराते है सो भाई साहेब को पता नहीं था ... मानना परेगा कभी जिगड़ी दोस्त का दावा करने वाले भाई साहेब अब टी टी एम मंत्र में महारत होना चाहते है !असल में भाई साहेब सठिया गए हैं यही कारण है की आलतू फालतू में लगे रहते हैं !
असल में भाई साहेब की समस्या गंभीर है !बिहार में कई गो प्रोजेक्ट लेकर आये ... सबके सब टांय टांय फिस्स !सुगर फैक्ट्री... बंद ...मॉल तैयार नहीं ... ठेकेदारी ठेंगे पर ... का करेंगे !
तो सायबान , भाई साहेब अब खुदे बचे प्रोजेक्ट का तेल निकालेंगे और टी टी एम का नया प्रोजेक्ट पुरे सत्ता के गलियारे में लगायेंगे ! तो भाई साहेब की...
जय हो
मौर्या टीवी का हो गया बंटाधार
जय हो
यह मान लीजिये कि मौर्या टीवी का अब बंटाधार होना तय हो गया है ! मुकेश कुमार के इस्तीफ़ा के बाद चैनल के मालिक प्रकाश झा ने चैनल को फिर से एक नया हेड देने की तैयारी में पटना में विराजमान हैं और इस बार फिर एक पिटे हुए मोहरे के जिम्मे चैनल को देने जा रहे है ! आपको मालूम हो कि ये वही कुमार राजेश है जिन्होंने रजत शर्मा के साथ आज की बात से कैरियर की शुरुवात के बाद आजतक में गए और आज तक कहीं स्थिर नहीं हो पाए ! दूरदर्शन ... इंडिया टीवी के बाद हर दरवाजे असफलता का मुहर पीठ पर चस्पा कराने के बाद आज कुमार राजेश फिल्मकार प्रकश झा की मौर्या टीवी को बैतरणी पार कराने का ठेका लेने पटना आ गए है !और आज प्रकाश झा एक बार और मौर्या टीवी को दाऊ पर लगाने जा रहें हैं !
आपको बताते चले कि मौर्या टीवी की स्थिति आज भी अच्छी नहीं है ! प्रतिमाह लाखो का खर्च कर प्रकाश झा इसे बिहार में स्थापित करने की जद्दोजहद कर रहें हैं पर यह एक ऐसा नाव है जिसे लंगर उठाये बिना ही लगातार पतवार चलाने का जोखिम प्रकाश झा जैसे बुद्धिमान उठा रहे हैं !
आपको यह जान कर हैरानी होगी कि कुमार राजेश भी उसी गैंग के सदस्य हैं जिसका सरदार यशवंत देशमुख रहा है ! पहले तो चुनावी विश्लेष्ण के नाम पर यशवंत ने प्रकाश झा को तगड़ा झटका दिया और जमकर पैसे भी वसूले और जब मुकेश कुमार जैसे गैंगस्टर ने विदाई ली तो कुमार राजेश जैसे सदस्य के जिम्मे चैनल को थम्हा दिया ! अब भला हो प्रकाश झा का जो जानकार भी अनजान बने हुए है ! उनको यह पता है कि उनके चैनल का स्तर तो मुकेश ने इस कदर खराब कर दिया कि राजनितिक दल के लोग पैसा देकर मनमाफिक खबर भी चलवा लेते रहे ! और कई डालो ने तो इस चैनल को खबर देने से भी मन कर दिया है !
कुमार राजेश के आने की भनक ने तो मौर्या टीवी कर्मियों को हिला दिया है ... अब उन्हें लगता है कि इस चैनल को बर्बाद होने से खुद प्रकाश झा भी नहीं रोक सकते सो कईयों ने अब बोरिया बिस्तर बांधना शुरू कर दिया है ! असल में कर्मियों को लगता है कि बाहर से हेड लाकर लाखो रूपये महीना तो प्रकाश झा खर्च कर सकते है पर पांच हज़ार में काम कर रहे पत्रकारों की सैलरी नहीं बढ़ा सकते !
एक कहावत सही है कि बोया पेड़ बबूल का तो आम कहाँ से होई ! मौर्या टीवी के साथ यही है ... लायेंगे धन्धेवाज तो खबर कहाँ से होई ! जय हो
यह मान लीजिये कि मौर्या टीवी का अब बंटाधार होना तय हो गया है ! मुकेश कुमार के इस्तीफ़ा के बाद चैनल के मालिक प्रकाश झा ने चैनल को फिर से एक नया हेड देने की तैयारी में पटना में विराजमान हैं और इस बार फिर एक पिटे हुए मोहरे के जिम्मे चैनल को देने जा रहे है ! आपको मालूम हो कि ये वही कुमार राजेश है जिन्होंने रजत शर्मा के साथ आज की बात से कैरियर की शुरुवात के बाद आजतक में गए और आज तक कहीं स्थिर नहीं हो पाए ! दूरदर्शन ... इंडिया टीवी के बाद हर दरवाजे असफलता का मुहर पीठ पर चस्पा कराने के बाद आज कुमार राजेश फिल्मकार प्रकश झा की मौर्या टीवी को बैतरणी पार कराने का ठेका लेने पटना आ गए है !और आज प्रकाश झा एक बार और मौर्या टीवी को दाऊ पर लगाने जा रहें हैं !
आपको बताते चले कि मौर्या टीवी की स्थिति आज भी अच्छी नहीं है ! प्रतिमाह लाखो का खर्च कर प्रकाश झा इसे बिहार में स्थापित करने की जद्दोजहद कर रहें हैं पर यह एक ऐसा नाव है जिसे लंगर उठाये बिना ही लगातार पतवार चलाने का जोखिम प्रकाश झा जैसे बुद्धिमान उठा रहे हैं !
आपको यह जान कर हैरानी होगी कि कुमार राजेश भी उसी गैंग के सदस्य हैं जिसका सरदार यशवंत देशमुख रहा है ! पहले तो चुनावी विश्लेष्ण के नाम पर यशवंत ने प्रकाश झा को तगड़ा झटका दिया और जमकर पैसे भी वसूले और जब मुकेश कुमार जैसे गैंगस्टर ने विदाई ली तो कुमार राजेश जैसे सदस्य के जिम्मे चैनल को थम्हा दिया ! अब भला हो प्रकाश झा का जो जानकार भी अनजान बने हुए है ! उनको यह पता है कि उनके चैनल का स्तर तो मुकेश ने इस कदर खराब कर दिया कि राजनितिक दल के लोग पैसा देकर मनमाफिक खबर भी चलवा लेते रहे ! और कई डालो ने तो इस चैनल को खबर देने से भी मन कर दिया है !
कुमार राजेश के आने की भनक ने तो मौर्या टीवी कर्मियों को हिला दिया है ... अब उन्हें लगता है कि इस चैनल को बर्बाद होने से खुद प्रकाश झा भी नहीं रोक सकते सो कईयों ने अब बोरिया बिस्तर बांधना शुरू कर दिया है ! असल में कर्मियों को लगता है कि बाहर से हेड लाकर लाखो रूपये महीना तो प्रकाश झा खर्च कर सकते है पर पांच हज़ार में काम कर रहे पत्रकारों की सैलरी नहीं बढ़ा सकते !
एक कहावत सही है कि बोया पेड़ बबूल का तो आम कहाँ से होई ! मौर्या टीवी के साथ यही है ... लायेंगे धन्धेवाज तो खबर कहाँ से होई ! जय हो
बुधवार
विचित्र शहर के टीवी चैनल में अब बनेगा प्रिगनेंसी रूम
जय हो
यह वही विचित्र शहर है जहाँ सब कुछ अपने हिसाब से चलता है |कोई कुछ भी करे ... कुछ भी तो आप उसे रोकने की हिमाकत मत कीजिये ... फंस जाइयेगा ... वंजर खेत में जान जोखिम में चला जाएगा ... लेकिन वेकिन नहीं ... अपने को सम्हाल के रखना पडेगा ... समझे ...जो कुछ पहले विचित्र देश के बड़े शहरों में होता था अब इस विचित्र शहर में होता है |आप पूछेंगे कि की बात बनौवल से क्या मतलब ... कहानी बताइये ... तो जनाब ... कहानी नहीं यह एक हकीकत है जिसे आप नाक बंद कर कबुलिये या गटकिये ... झेलना तो पडेगा |
हाँ, तो मई आपको एक कहानी बता रहा था ... बिलकुल तोता मैना की कहानी ... जैसे दादी बचपन में सुनाती रही है ... पर दादी की कहानी और इस कहानी में फर्क यह है कि दादी की कहानी में एक अर्थ था और इस कहानी में सत्य है !जैसा कि आप जानते हैं कि विचित्र शहर में सब कुछ है नहीं है तो तमीज़ और यह यहाँ आप किसी को बताइये नहीं | लगता है कि फिर भटक रहा हूँ तो सीधे कहानी ...| तो विचित्र शहर के इस थोड़े से पुराने और टी आर पी में उतार चढ़ाव वाले चैनल से जब स्यंभू सम्पादक ने विदा ली और एक ब्लॉग पर अपनी विदाई की कहानी सूना रहे थे तो उसी समय उसी चैनल में एक अफवाह उडी की भाई अब इस चैनल में काम करने वालो को और आज़ादी मिलने वाली है ... आज़ादी यह कि चैनल वालों ने यह फैसला किया है कि चैनल के अन्दर काम करने वालियों की चाहत को देखते हुए एक ऐसा कमरा बनाया जाएगा जहाँ प्रिगनेंसी और अबोर्सन कराया जाएगा ! इसके लिए अब किसी को छुट्टी नहीं दी जायेगी |खबर फैलते देर नहीं लगी और जब खबर उन तक पहुंची तो उनकी आँखों में आंसू आ गए ... कितना बढ़िया मालिक है ... काम करने वालो की हर चाहत पर ध्यान दिया जाता है | पर कई दुसरे कर्मी चौंक गए कि भाई इस फैसले की वजह ... लोग एक दुसरे से पूछने की हिम्मत भले ही नहीं जुटा पाए पर उनकी आँखों की घूमती पुतली इस बात की ताकीद कर रही थी |अब शुरू हुआ वेबजह की जांच पड़ताल ... ले भाई मामला खुल गया ...|
तो जनाब जिसको इस चैनल में पण्डेवा एंकर बना कर लाया था ... बेचारी प्रेम फांस में फंस कर ... चैनल के एक सहयोगी को सब कुछ सौंप दी ! पता चला कि दिल लेने वाले साहब धोखा देकर भागने वाले सम्पादक का करीबी है और एंकर में ज्यादे मौक़ा दिलाने के नाम पर सब कुछ लूट लिया और बेचारी एंकर एक महीने के बिना सैलरी पर घर में छुट्टी लेकर आराम कर रही है क्योंकि उसके अन्दर नीना गुप्ता बनने का माद्दा नहीं था !
इस बात की जानकारी कुछ को ही थी वो भी ... विचित्र शहर के एक पांच सितारा होटल में उल्टी आने के बाद ... मामला समझ में आया बेचारी एंकर को ... क्या करती फायदे के चक्कर में सब कुछ लूटा दिया |पर जिस दिन से चैनल कैम्पस में सारी मेडिकल फैस्लिटी मिलने की बात का ऐलान हुआ है अब तो लाइन लगा दिया है सबने ! कोई मेकप रूम को इस्तेमाल कर रहा है तो कोई गंगा किनारे के फ्लैट का सहारा ले रहा है !मस्ती है भाई ... ऐसी मस्ती और कहाँ |
तो जनाब , आपको भी ऐसी कोई नौकरी की तलाश हो तो सीधे विचित्र शहर के पांडेवा के पास पहुँचिये और लाइन में लग जाइए |
जय हो
यह वही विचित्र शहर है जहाँ सब कुछ अपने हिसाब से चलता है |कोई कुछ भी करे ... कुछ भी तो आप उसे रोकने की हिमाकत मत कीजिये ... फंस जाइयेगा ... वंजर खेत में जान जोखिम में चला जाएगा ... लेकिन वेकिन नहीं ... अपने को सम्हाल के रखना पडेगा ... समझे ...जो कुछ पहले विचित्र देश के बड़े शहरों में होता था अब इस विचित्र शहर में होता है |आप पूछेंगे कि की बात बनौवल से क्या मतलब ... कहानी बताइये ... तो जनाब ... कहानी नहीं यह एक हकीकत है जिसे आप नाक बंद कर कबुलिये या गटकिये ... झेलना तो पडेगा |
हाँ, तो मई आपको एक कहानी बता रहा था ... बिलकुल तोता मैना की कहानी ... जैसे दादी बचपन में सुनाती रही है ... पर दादी की कहानी और इस कहानी में फर्क यह है कि दादी की कहानी में एक अर्थ था और इस कहानी में सत्य है !जैसा कि आप जानते हैं कि विचित्र शहर में सब कुछ है नहीं है तो तमीज़ और यह यहाँ आप किसी को बताइये नहीं | लगता है कि फिर भटक रहा हूँ तो सीधे कहानी ...| तो विचित्र शहर के इस थोड़े से पुराने और टी आर पी में उतार चढ़ाव वाले चैनल से जब स्यंभू सम्पादक ने विदा ली और एक ब्लॉग पर अपनी विदाई की कहानी सूना रहे थे तो उसी समय उसी चैनल में एक अफवाह उडी की भाई अब इस चैनल में काम करने वालो को और आज़ादी मिलने वाली है ... आज़ादी यह कि चैनल वालों ने यह फैसला किया है कि चैनल के अन्दर काम करने वालियों की चाहत को देखते हुए एक ऐसा कमरा बनाया जाएगा जहाँ प्रिगनेंसी और अबोर्सन कराया जाएगा ! इसके लिए अब किसी को छुट्टी नहीं दी जायेगी |खबर फैलते देर नहीं लगी और जब खबर उन तक पहुंची तो उनकी आँखों में आंसू आ गए ... कितना बढ़िया मालिक है ... काम करने वालो की हर चाहत पर ध्यान दिया जाता है | पर कई दुसरे कर्मी चौंक गए कि भाई इस फैसले की वजह ... लोग एक दुसरे से पूछने की हिम्मत भले ही नहीं जुटा पाए पर उनकी आँखों की घूमती पुतली इस बात की ताकीद कर रही थी |अब शुरू हुआ वेबजह की जांच पड़ताल ... ले भाई मामला खुल गया ...|
तो जनाब जिसको इस चैनल में पण्डेवा एंकर बना कर लाया था ... बेचारी प्रेम फांस में फंस कर ... चैनल के एक सहयोगी को सब कुछ सौंप दी ! पता चला कि दिल लेने वाले साहब धोखा देकर भागने वाले सम्पादक का करीबी है और एंकर में ज्यादे मौक़ा दिलाने के नाम पर सब कुछ लूट लिया और बेचारी एंकर एक महीने के बिना सैलरी पर घर में छुट्टी लेकर आराम कर रही है क्योंकि उसके अन्दर नीना गुप्ता बनने का माद्दा नहीं था !
इस बात की जानकारी कुछ को ही थी वो भी ... विचित्र शहर के एक पांच सितारा होटल में उल्टी आने के बाद ... मामला समझ में आया बेचारी एंकर को ... क्या करती फायदे के चक्कर में सब कुछ लूटा दिया |पर जिस दिन से चैनल कैम्पस में सारी मेडिकल फैस्लिटी मिलने की बात का ऐलान हुआ है अब तो लाइन लगा दिया है सबने ! कोई मेकप रूम को इस्तेमाल कर रहा है तो कोई गंगा किनारे के फ्लैट का सहारा ले रहा है !मस्ती है भाई ... ऐसी मस्ती और कहाँ |
तो जनाब , आपको भी ऐसी कोई नौकरी की तलाश हो तो सीधे विचित्र शहर के पांडेवा के पास पहुँचिये और लाइन में लग जाइए |
जय हो
शनिवार
नेहा पाण्डेय की क्यों हुई आर्यन टीवी से विदाई
आर्यन टीवी के तेज़ तर्रार एंकर नेहा पाण्डेय को चैनल से छुट्टी कर दी गयी है |कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है पर जो भीतरी जान्कर्री है उसके मुताबिक नेहा लाइव एंकरिंग के समय जम्हाई लेने के साथ ही बालो को संवार रही थी और इसको चैनल के हेड संजय मिश्र ने गंभीरता से लिया !
जानकारी के मुताबिक जब नेहा को बचाने को सर्वेश आगे आये तो उन्हें भी सचेत किया गया और नेहा को बिदा कर दिया गया !गौरतलब है की नेहा पहले साधना चैनल में रिपोटर थी और अचानक हमार में जाते ही विशेष संबाददाता बना दी गयी और जब सर्वेश ने हमार को अलविदा कहा तो नेहा भी सर्वेश के साथ विदा हो गयी और फिर आर्यन के शुभारम्भ के साथ ही नेहा एक अच्छी पोजीशन पर आर्यन टीवी में अवतरित हुई और इसके पीछे भी सर्वेश की विशेष कृपा माना गया |और अब नेहा की विदाई के साथ ही सर्वेश के भविष्य पर काले बदल के गहराने की बात कही जा रही है
गुरुवार
आखिरकार निपट ही गया मुकेश कुमार से मौर्या
मौर्या टीवी में आज उत्साह का माहौल है | यह ख़ुशी दीवाली की नहीं उससे से भी बड़ी है ! आज मुकेश कुमार से मौर्या टीवी ने अपना पिंड छुडा लिया !पिछले दो महीनो से इस्तीफ़ा की धमकी देकर ब्लैकमेल करने वाले मुकेश लगातार मौर्या टीवी को धोखा दे रहा था ! हकीकत तो यह थी कि मुकेश ने दिल्ली से शुरू होने वाले एक हिंदी चैनल को पहले ही ज्वाइन कर लिया था और दोनों जगह से सैलरी ले रहा था और पिछले दिनों बीबी की बिमारी का बहाना बना कर दिल्ली में नए चैनल की पार्टी में शरीक हुआ था ! मामला खुल जाने के बाद मुकेश दिल्ली से पटना तो पहुंचा पर सिर्फ इस्तीफ़ा देने ! और सोमवार को उसने इस्तीफा सौंप दिया जिसे प्रबंधन ने स्वीकार कर लिया !
आपको बताते चले कि मुकेश की विदाई के बाद अब सुनील पाण्डेय और ऋषि के साथ प्रेम कुमार चिंतित है और यह माना जा रहा है कि इनकी भी विदाई होगी क्योंकि चैनल के ओवी में शराब पीकर उल्टी करने वाले धीरेन्द्र को नोटिस मिल गया है और सुनील पाण्डेय को भी इस कारण विदाई कराने की तैयारी है |
आपको बताते चले कि मुकेश की विदाई के बाद अब सुनील पाण्डेय और ऋषि के साथ प्रेम कुमार चिंतित है और यह माना जा रहा है कि इनकी भी विदाई होगी क्योंकि चैनल के ओवी में शराब पीकर उल्टी करने वाले धीरेन्द्र को नोटिस मिल गया है और सुनील पाण्डेय को भी इस कारण विदाई कराने की तैयारी है |
सदस्यता लें
संदेश (Atom)